YouTube पर grow कैसे हो, Video Viral कैसे करें:---
नमस्कार भाईयों एक बार फिर हाजिर हूँ, new post के साथ आज main आप लोगो को "YouTube par grow kaise करें " बताने जा रहा हूँ, ( नीचे मेरे channel का Link है , जा कर visit कीजिए Video पसंद आए तो Subscribe कर देना, और पसंद न आए तो बेशक मत करना) , इस पोस्ट मे, मैं जो भी tips दूंगा अगर आप उसे regularly follow करते हैं, तो 100% garanted आपका channel Grow करेगा,
तो चलिए शुरू करते हैं :-------------
1. Unique नाम :---
एक successful channel बनाने के लिए उसका एक unique नाम होना बहुत जरूरी है, ताकि अगर आपके channel का नाम कोई YouTube या Google पर Search करता है ,तो पहला Option आपका Channel ही हो , याद रखिए वो आपका Channel नहीं बल्कि एक Brand है, अगर आपने एक channel बनाया है तो uska नाम अपने नाम पर मत रखिए अपितु कुछ unique रखिए ex. :- अगर आपका नाम राकेश है, तो Channel का नाम राकेश न रखें क्यंकि एसे हजारों लोग हैं, जिनका नाम राकेश है, बल्कि उस channel ka नाम Unique यानि R K Digital रख सकते हैं।
2. Thumbnail और Title :----
आपने अपने channel पर कोई video upload ki है, और अगर आपने उस video पर एक अच्छा thumbnail और title नहीं लगाया तो आपकी वो video अधिक आकर्षित नहीं लगेगी, ex. :- आप मे से सभी लोगों ने 12th तक पढ़ाई तो की ही होगी, कई books आपने पढ़ी होंगी पर जिस किताब में एक भी अच्छी photo नही होती वो किताब पढ़ने का मन तो नही करता रहा होगा, ऐसा ही होता है, video me thumbnail और title के साथ, एक अच्छा thumbnail उस video को देखने के लिए आकर्षित करता है, thumbnail उस video पर लगाई गयी photo ko कहते हैं, कई लोग thumbnail और title देते समय views के लिए कुछ भी लिख देते हैं, video में कुछ और ही topic पर बात करते हैं, लेकिन ऐसा करके आप आपके videos देखने वालों का भरोशा नही जीत पाते , एक अच्छे thumbnail का Size हमेशा 1280*720 ही रखिए।
3. Description :---
Description video के नीचे वाली window मे मौजूद होता, इसके just ऊपर subscribe button और Bell 🔔का icon होता है, आप पूरे video में जिस topic पर बात किए हैं, वो सारी बातें description में लिखी हुई हों, वैसे ये सब लिखना जरूरी नहीं है, पर ये सब लिखने से आपका description window भरा - भरा सा लगता है, और video देखने वाले viewers , Subscribe करने के लिए attracte होते हैं, तो description को जितना भर सकते हैं, उतना भरिए।
4. Tags (keyword) :---
आप मे से जो नए Youtuber's हैं , उनमे से अधिकतर लोग यही गलती करते हैं, कि वो लोग tags में कुछ भी लिख देते हैं, परन्तु आप लोगो को यह बात जान लेनी चाहिए कि जो word आपके tag मे उपस्थित है, अगर वही word कोई search करेगा तो ही आपकी वो video सामने आएगी , याद रखिए video को rank कराने मे सबसे बड़ा हाथ tags का होता है, तो rank करने वाले keyword क


0 टिप्पणियाँ