Recent Posts


डुप्लीकेट अगरबत्ती बनाने के आरोप में दो दुकानदारों को किया गिरफ्तार |anuppur|

डुप्लीकेट अगरबत्ती बनाने के आरोप में दो दुकानदारों को किया गिरफ्तार |anuppur|



अनूपपुर/कोतमा।    Sat, 09 Feb 2019 

ब्रांडेड अगरबत्ती साईंदुआ करो और पंचदेव के नाम से डुप्लीकेट अगरबत्ती स्थानीय स्तर पर बनाकर बेचने का भंडाफोड़ कोतमा पुलिस ने किया है। अगरबत्ती कंपनी इंदौर के सेल्स मैनेजर की शिकायत पर शुक्रवार की शाम पुलिस ने थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव में संतोष यादव की दुकान में छापा मारकर कार्रवाई की। यहां दोनों नामी कंपनी के अगरबत्ती के खाली व भरे रैपर सहित अन्य समान बरामद किए हैं, जिसकी कुल कीमत 74 हजार 290 रुपए थी। मामले में पुलिस ने कॉपी राइटएक्ट के अपराध में संतोष पिता रामखेलावन यादव निवासी कल्याणपुर और राजकुमार जायसवाल इस्लामगंज कोतमा को गिरफ्तार किया। ब्रांडेड नाम के रैपर में स्थानीय स्तर की बनी अगरबत्ती डालकर मंहगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाने दोनो यह गोरखधंधा कर रहे थे। राजकुमार संतोष को अगरबत्ती उपलब्ध कराता था और संतोष उसे अपने यहां पैकिंग करता था।

क्षेत्र में की जाती थी सप्लाई
कोतमा पुलिस ने बताया कि थाना से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी कल्याणपुर में फर्जी तरीके से सांईं दुआ करो एवं पंचदेव अगरबत्ती बनाने का कार्य मुकेश फू ड प्रोडेक्ट एवं पूजा प्रोविझन की दुकान में किया जा रहा था। दुकान संचालक संतोष यादव दुकान के अन्दर एक कमरे में सांईं दुआ करो अगरबत्ती के नाम से हूबहू मोनो दिखाने वाली अगरबत्ती गुप्त रुप से बनाने का काम किया करता था, जिसने कोई पंजीयन नहीं कराया था। पुलिस टीम ने शाम 6.30 बजे उक्त दुकान में दबिश दी थी, जहां बड़ी तादाद में अगरबत्ती बनाने का जखीरा मिला। बताया गया संतोष यादव यह कार्य कोतमा के इस्लामगंज निवासी राजकुमार जायसवाल के साथ मिलकर कर रहा था। यह लोग तैयार अगरबत्ती नगर व आसपास क्षेत्र में खपाने का काम भी करते थे। बीते एक वर्ष से यह अवैध काम दोनो कर रहे थे।

कंपनी को मिली सूचना के बाद हुई कार्रवाई
फर्जी रूप से संचालित सांईं दुआ करो एवं पंचदेव अगरबत्ती बनाने का हुबहु दिखाने वाले एवं मोनो पैकिंग कर बेचे जाने की जानकारी मैसूरदीप परफ्यूमरी हाउस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर चन्दशेखर वर्मा हिम्मत नगर इंदौर भवर कुआं इंदौर को लगी। वे अन्य कर्मचारियों अजय तिवारी, संजय वर्मा के साथ कोतमा 8 फरवरी को आए और लिखित शिकायत पुलिस मे चल रहे अगरबत्ती के अवैध निर्माण की दी। पुलिस प्रशासन को यह मैसूरदीप परफ्यूमरी हाउस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर चन्दशेखर वर्मा द्वारा बताया गया कि मैसूरदीप परफ्यूमरी हाउस कंपनी का रजिस्ट्रेशन भारत सरकार से कराया गया है, कंपनी जो प्रोडक्ट बनाती हैं। प्रोडक्ट हूबहू दिखाने और बजार पर बेचने पर उस प्रोडेक्ट की जांच करा सकती है। थाना प्रभारी आर के वैश्य ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर छापामार कार्रवाई कराई गई जहां पर भारी मात्रा में सांईं दुआ करो एवं पंचदेव अगरबत्ती बनाने का समान बरामद किया गया। यहां जांच में पता चला कि रजिस्ट्रेशन के लिए संतोष यादव ने एप्लाई किया था पर कैंसल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ