इतने सुंदर बच्चे को ट्रेन में छोड़ गया कोई लावारिस ,अनूपपुर।
Feb, 17 2019 02:30 PM IST
➡️अनूपपुर :-----
अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह 4 बजे दुर्ग अंबिकापुर सवारी गाड़ी के बोगी नंबर एस-4 में बर्थ 7 पर 4 माह का अज्ञात बालक पाया गया। बालक स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 में ड्यूटी टीटी को मिला। जिसे जीआरपी अनूपपुर ने जिला अस्पताल में एसएनसीयू कक्ष में भर्ती कराया है। जीआरपी प्रभारी डीके सिंह के अनुसार ये बच्चा दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस क्रमांक 18241 के कोच नंबर एस-4 के टीटी बर्थ 07 में अनूपपुर स्टेशन में मिला।
ड्यूटी में टिकट निरीक्षक अजीत आनंद रायपुर से अम्बिकापुर जा रहे थे अनूपपुर स्टेशन में उतरने के बाद जैसे ही कोच नंबर एस-4 के अपने बर्थ में आये तो 4 माह का एक बालक उनके सीट पर लेता हुआ रो रहा था। काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई नही लौटा तो बच्चे को जीआरपी अनूपपुर को सौपा गया। बताया जाता है कि बच्चे और माँ के लिए ट्रेन को 3 बार चैन पुलिग भी कराया गया। ताकि बच्चे को छोड़कर किसी काम से दूर गई माँ वापस आकर अपने बच्चे को ले जाय। लेकिन काफी इंतजार के बाद माँ या परिजनों के नहीं आने पर जीआरपी को सौंप दिया गया। जहाँ से उसे जिला अस्पताल के बाल गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है। बच्चा विशेषज्ञ डा ब्रिजेश पटेल के अनुसार बच्चा पूर्णत: स्वस्थ है बाल गहन चिकित्सा कक्ष में नर्स बच्चे की देखभाल कर रही है।
ड्यूटी में टिकट निरीक्षक अजीत आनंद रायपुर से अम्बिकापुर जा रहे थे अनूपपुर स्टेशन में उतरने के बाद जैसे ही कोच नंबर एस-4 के अपने बर्थ में आये तो 4 माह का एक बालक उनके सीट पर लेता हुआ रो रहा था। काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई नही लौटा तो बच्चे को जीआरपी अनूपपुर को सौपा गया। बताया जाता है कि बच्चे और माँ के लिए ट्रेन को 3 बार चैन पुलिग भी कराया गया। ताकि बच्चे को छोड़कर किसी काम से दूर गई माँ वापस आकर अपने बच्चे को ले जाय। लेकिन काफी इंतजार के बाद माँ या परिजनों के नहीं आने पर जीआरपी को सौंप दिया गया। जहाँ से उसे जिला अस्पताल के बाल गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है। बच्चा विशेषज्ञ डा ब्रिजेश पटेल के अनुसार बच्चा पूर्णत: स्वस्थ है बाल गहन चिकित्सा कक्ष में नर्स बच्चे की देखभाल कर रही है।


0 टिप्पणियाँ